3.7 million people benefited from the Rajiv Gandhi Ann scheme -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 11:06 pm
Location
Advertisement

राजीव गांधी अन्न योजना से 37 लाख लोग लाभान्वित

khaskhabar.com : बुधवार, 25 जनवरी 2017 6:31 PM (IST)
राजीव गांधी अन्न योजना से 37 लाख लोग लाभान्वित
प्रदेश सरकार लोगों को उचित दाम पर आवश्यक खाद्य वस्तुएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस उद्देश्य की पूति के लिए प्रदेश में राजीव गांधी अन्न योजना कार्यान्वित की जा रही है। यह जानकारी आज यहां सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत किरपालपुर तथा दभोटा में दी।

सरस्वती कलामंच राजगढ़ के कलाकारों ने ग्रामीणों को बताया कि राजीव गांधी अन्न योजना के अंतर्गत प्रदेश के लगभग 37 लाख लोगों को हर माह तीन किलोग्राम गेहूं दो रूपये प्रति किलो तथा दो किलो चावल तीन रुपये प्रति किलो प्रति व्यक्ति की दर से उपलब्ध करवाया जा रहा है। विशेष अनुदानित योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं को तीन दालें, दो खाद्य तेल व नमक सस्ती दरों पर प्रदान किए जा रहे हैं। गत चार वर्षों में इस योजना पर लगभग 1335 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इस वित्त वर्ष में योजना पर 210 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।

[@ हिमाचल के 29 मंदिरों में 4 कि्वंटल सोना]

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement