360 bottles of salable liquor recovered in Haryana -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:06 pm
Location
Advertisement

हरियाणा में बिक्री योग्य शराब की 360 बोतल बरामद

khaskhabar.com : सोमवार, 13 सितम्बर 2021 5:23 PM (IST)
हरियाणा में बिक्री योग्य शराब की 360 बोतल बरामद
उदयपुर। आबकारी निरोधक दल ने बेड़वास क्षेत्र में एक मकान में खड़ी कार से 360 बोतल भारत निर्मित विदेशी शराब बरामद की है। यह शराब हरियाणा में बिक्री योग्य थी जिसे अवैध रूप से राज्य में लाया गया था।
आबकारी निरोधक दल प्रभारी सहायक आबकारी अधिकारी अजय जैन ने बताया कि जिला आबकारी अधिकारी उदयपुर विवेकानंद शर्मा के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई।
मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर सहायक आबकारी अधिकारी राणा प्रताप सिंह एवं प्रहराधिकारी श्री नाथू सिंह व आबकारी थाना ग्रामीण के जाब्ते की सहायता से बेडवास गांव के सांवरिया नगर में एक मकान में खड़ी फोर्ड फिगो कार से यह बरामदगी हुई। कार में 264 बोतल मेकडोवेल नंबर वन व्हिस्की, 72 बोतल रॉयल स्टैग व्हिस्की व 24 बोतल रॉयल चैलेंज व्हिस्की भरी थी। सभी बोतलों पर फॉर सेल इन हरियाणा ओनली का मार्का लगा था। मौके से मकान मालिक सांवलसिंह पुत्र नाथू सिंह सारंगदेवोत निवासी सांवरिया नगर, बेड़वास तथा वाहन मालिक राजेंद्र सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र लहर सिंह झाला निवासी झालों का ढाणा फरार है। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement