35 hurt due to turbulence on Air Canada flight-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 3:53 pm
Location
Advertisement

विमान वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आया , यहां जानें फिर क्या हुआ

khaskhabar.com : शुक्रवार, 12 जुलाई 2019 12:32 PM (IST)
विमान वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आया , यहां जानें फिर क्या हुआ
ओटावा। ऑस्ट्रेलिया जा रहे एयर कनाडा का एक विमान को वायुमंडलीय विक्षोभ की चपेट में आ जाने से यात्री हवाई जहाज की छत से टकराने लगे। इसमें कम से कम 35 यात्री घायल हो गए हैं। जिन यात्रियों ने सुरक्षा पेटी नहीं बांधी हुई थी, वे विमान की छत से जा टकराए। इसके बाद आपात स्थिति में विमान को उतारना पड़ा।



कैनेडियन ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (सीबीसी) की रिपोर्ट्स के अनुसार, उड़ान संख्या एसी33 गुरुवार सुबह लगभग 6.46 बजे होनोलूलू के अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंची थी।

एयर कनाडा के प्रवक्ता पीटर फिट्जपैट्रिक ने कहा कि 35 लोग मामूली रूप से चोटिल हुए। हालांकि बाद में होनोलूलू के आपातकालीन विभाग के अधिकारियों ने घायलों की संख्या 37 बताई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement