324 constable fite B-1 exam Mock Test-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:14 am
Location
Advertisement

324 सिपाहियों ने दिया बी-1 परीक्षा का मॉक टैस्ट

khaskhabar.com : शनिवार, 21 जनवरी 2017 8:50 PM (IST)
324 सिपाहियों ने दिया बी-1 परीक्षा का मॉक टैस्ट
कुरुक्षेत्र। सिपाही से हवलदार बनने के लिये जिले के 324 सिपाहियों ने बी-1परीक्षा का मॉक टैस्ट दिया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक गर्ग ने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार शनिवार को जिले के सिपाहियों का मॉक टैस्ट स्काईट कालेज की कम्पयूटर लैब में लिया गया। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक चले इस टैस्ट में सिपाही पद पर तैनात जिले के सभी जवानों ने भाग लिया, जिसमें 28 महिला सिपाही भी शामिल रही।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर साल जनवरी में सिपाहियों का बी-1 टैस्ट लिया जाता है जिसके लिये पहले मॉक टैस्ट का प्रावधान रखा गया है। पुलिस रूल्स के अनुसार नौकरी के पाँच साल पूरे करने वाले सिपाही को ही बी -1 टैस्ट देने के योग्य माना जाता है। इस टैस्ट को पास करने वाले सिपाहियों को कोर्स करने के लिये मधुबन भेजा जाता है जिसके बाद ही उन्हे हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया जाता है।

[@ सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर]

[@ अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे]

Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement