Advertisement
सोनभद्र : पत्थर की खदान में फंसे 3 मजदूर, बचाव अभियान जारी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के मारकुंडी क्षेत्र में एक पत्थर की खदान में कम से कम तीन मजदूरों के फंसे होने की आशंका है। ओबरा खनन क्षेत्र में पत्थर की खदान का एक हिस्सा ढहने के बाद वहां छह मजदूर दब गए हैं। जिलाधिकारी एस. राजा लिंगम ने कहा कि ओबरा थाना के तहत मारकुंडी खनन क्षेत्र में स्थित एक खदान से दो मजदूरों राजेंद्र (32) और रामपाल (22) को गंभीर हालत में निकाला गया है और उन्हें ओबरा अस्पताल भेज दिया गया है।
शनिवार तड़के एक और मजदूर को बचा लिया गया है।
उन्हें नाजुक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
पोकलेन मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन और मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका है।
बचाव कार्य में मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहल बल को भी बुलाया गया है।
इस बीच, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं। (आईएएनएस)
शनिवार तड़के एक और मजदूर को बचा लिया गया है।
उन्हें नाजुक हालत में वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
पोकलेन मशीनों की मदद से मलबे को हटाने का काम शुरू हो गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि तीन और मजदूरों के खदान में फंसे होने की आशंका है।
बचाव कार्य में मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा राहल बल को भी बुलाया गया है।
इस बीच, घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर पहुंचने और बचाव अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों को उचित इलाज मुहैया कराने के भी निर्देश दिए हैं। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
सोनभद्र
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
