3 cases of liquor smuggling,1 Arrest -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 7:32 pm
Location
Advertisement

शराब तस्करों पर शिकंजा, 3 मामलों में 1338 बोतल ठेका शराब बरामद, 1 काबू

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 जून 2018 3:49 PM (IST)
शराब तस्करों पर शिकंजा, 3 मामलों में 1338 बोतल ठेका शराब बरामद, 1 काबू
कैथल। ठेका शराब तस्करों पर शिकंजा कसते हुए जिला पुलिस ने 3 मामलों में 43 पेटी अंग्रेजी व साढ़े 68 पेटी देशी सहित कुल 111.5 पेटियों से 1338 बोतल ठेका शराब बरामद की है। जिला पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एसैंट कार व फोर्ड आईकॉन गाडी कब्जे में ली है।

पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी ने बताया कि आबकारी स्टाफ इंचार्ज सबइंस्पेक्टर बलवान सिंह, सहायक उपनिरिक्षक रिशीपाल, एएसआई सुरेश कुमार की टीम एक्साईज इंस्पेक्टर सुभाष कौशिक सहित रात के समय गुप्त सूचना मिलने उपरांत ढ़ांड रोड कैथल पर राजबाहा के नजदीक नाकाबंदी किए हुए थे। ढ़ांड की तरफ से आई संदिग्ध गाडी को रुकने का संकेत देने उपरांत चालक द्वारा फोर्ड आईकॉन गाडी नं. एचअर 10जी-3077 को लापरवाही व तेज गति से चलाते हुए सरकारी गाडी में टक्कर मारी, जिसमें पुलिस व आबकारी विभाग के कर्मचारी-अधिकारी बाल-बाल बच गये। पुलिस द्वारा आईकॉन चालक सुरेंद्र सिंह निवासी सेगा को काबू करते हुए गाडी से रॉकफोर्ड, आरसी व रॉयल ग्रीन सहित 31 पेटी अंग्रेजी व 7 पेटी देशी माल्टा शराब बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाईन में मामला दर्ज कर मौका पर पहुंचे सबइंस्पेक्टर ईश्वर सिंह द्वारा आगामी जांच की जा रही है।

एक अन्य मामले में थाना प्रबंधक शहर इंस्पेक्टर जयवीर व सबइंस्पेक्टर रामलाल की टीम द्वारा रात्रीकालीन गश्त दौरान करीब 2:30 बजे रेलवे गेट के पास एसैंट एचआर 08डी-3282 को रुकने का ईशारा किया गया तो 3 संदिग्ध व्यक्ति गाडी को छोडकर अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गये, जिनकी पहचान कर ली गई। तलाशी दौरान गाडी से 42 पेटी ठेका शराब देशी माल्टा व 12 पेटी अंग्रेजी शराब सहित 648 बोतल बरामद की गई, तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एसपी ने बताया एक अन्य मामले में थाना चीका की चौकी हरनौली प्रभारी सबइंस्पेक्टर राजबीर सिंह की अगुवाई में एचसी शिवकुमार, ईएएसआई ईश्वर सिंह व होम गार्ड हरियाणा बलदेव सिंह की टीम द्वारा एक गुप्त सुचना मिलने उपरांत नियमानुसार कार्रवाई दौरान गांव बाऊपुर में हरदीप उर्फ हरपाल के मकान कमरा पर दबिश दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी को काबु कर उसके कब्जा से साढ़े 19 पेटी ठेका शराब देशी बरामद की गई। आरोपी के खिलाफ नियम अनुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस द्वारा पिछले दिनों से लगातार शराब तस्करो व अवैध शराब खुर्दो पर दी जा रही निरंतर कड़ी दबिश के चलते इस प्रकार के धंधे में लिप्त असामाजिक तत्वों में खलबली मची हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement