2903 candidates filed 3216 nomination papers for 560 wards of 6 municipal corporations of Rajasthan-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:11 am
Location
Advertisement

राजस्थान के 6 नगर निगमों के 560 वार्डों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने किए 3216 नामांकन पत्र दाखिल

khaskhabar.com : मंगलवार, 20 अक्टूबर 2020 12:59 PM (IST)
राजस्थान के 6 नगर निगमों के 560 वार्डों के लिए 2903 उम्मीदवारों ने किए 3216 नामांकन पत्र दाखिल
जयपुर। प्रदेश की 6 नगर निगमों के लिए आगामी 29 अक्टूबर और 1 नवंबर को होने वाले मतदान के तहत नामांकन पत्र भरने के आखिरी दिन 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इस तरह छहों नगर निगमों में कुल 2903 उम्मीदवारों ने 3216 नामांकन दाखिल किए हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी एवं सचिव श्यामसिंह राजपुरोहित ने बताया कि 14 अक्टूबर को अधिसूचना जारी के बाद से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। सदस्य पदों के लिए नामांकन के पहले दिन 2 उम्मीदवारों ने कुल 3 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। दूसरे दिन 8 उम्मीदवारों ने 9 नामांकन दाखिल किए। नामांकन के तीसरे दिन 23 उम्मीदवारों ने 25, चौथे दिन 182 उम्मीदवारों ने 201 पत्र प्रस्तुत किए। रविवार को अवकाश के बाद सोमवार को आखिरी दिन 2688 उम्मीदवारों ने 2979 नामांकन दाखिल किए।

राजपुरोहित ने बताया कि इस तरह नामांकन के आखिरी दिन जयपुर हैरिटेज के 100 वार्डों के लिए 549 उम्मीदवारों ने 598, जयपुर ग्रेटर के 150 वार्डों में 876 उम्मीदवारों ने 946, जोधपुर उत्तर के 80 वार्डों के लिए 430 उम्मीदवारों ने 515, जोधपुर दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 415 उम्मीदवारों ने 450 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। उन्होंने बताया कि इसी तरह कोटा उत्तर के 70 वार्डों के लिए 276 उम्मीदवारों ने 292, कोटा दक्षिण के 80 वार्डों के लिए 357 उम्मीदवारों ने 415 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।

सचिव ने बताया कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा 20 अक्टूबर को करवाई जाएगी, वहीं 22 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। चुनाव चिन्हों का आवंटन 23 अक्टूबर को करवाया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर और कोटा उत्तर का मतदान 29 अक्टूबर को व जयपुर ग्रेटर, जोधपुर दक्षिण और कोटा दक्षिण नगर निगमों में मतदान 1 नवंबर को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक करवाया जाएगा। मतगणना 3 नवंबर को प्रातः 9 बजे से होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement