26 11 Terror Attack : Photographer Says Cops Did Nothing During 26 11 Carnage At Station-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 1:01 am
Location
Advertisement

26/11 हमला : कसाब को जिसकी गवाही ने फांसी पर लटकाया, उसने कहा ऐसा...

khaskhabar.com : रविवार, 25 नवम्बर 2018 10:00 PM (IST)
26/11 हमला : कसाब को जिसकी गवाही ने फांसी पर लटकाया, उसने कहा ऐसा...
मुंबई। 26/11 मुंबई आतंकी हमले की आज 10वीं बरसी है। साल 2008 का वो दिन आज तक हर भारतीय को याद है। लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकियों ने इस भयानक हमले को अंजाम दिया था। इस हमले में 166 लोगों की मृत्यु हो गई थी और कई लोग घायल भी हुए थे।

मुंबई में 10 साल पहले हुए आतंकी हमले के दौरान छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर आतंकवादी अजमल कसाब की करीब से तस्वीर लेने वाले फोटो पत्रकार का आरोप है कि रेलवे स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने कसाब और उसके साथी को भागने दिया।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, 26 नवंबर 2008 की रात को जब आतंकवादियों ने मुंबई पर हमला किया तो गोलीबारी की आवाज सुनकर सेबेस्टियन डिसूजा रेलवे स्टेशन के नजदीक अपने दफ्तर से अपना निकोन कैमरा और लेंस लेकर निकल पड़े।

मीडिया क्षेत्र में ‘सेबी’ नाम से जाने जाने वाले डिसूजा की तस्वीरों और उनकी गवाही ने 26/11 के मुकदमे में अहम भूमिका निभाई। इसी मुकदमे के बाद कसाब को 2012 में फांसी पर लटकाया गया था। सेबी ने कहा, ‘रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मियों ने स्टेशन पर ही कसाब और अन्य आतंकवादी को मार दिया होता तो कई जानों को बचाया जा सकता था।’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/5
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement