25 lakh Illegal liquor container Seized on NH 52 in Churu smuggler escapes-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 5:26 am
Location
Advertisement

NH 52 पर 25 लाख की अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, तस्कर फरार

khaskhabar.com : रविवार, 30 जुलाई 2017 2:06 PM (IST)
NH 52 पर 25 लाख की अवैध शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, तस्कर फरार
चूरू। रतननगर थाना पुलिस ने बडी़ कार्यवाही करते हुए एनएच 52 पर अवैध शराब तस्करी को नाकाम करने में कामयाबी हासिल की है।

बीती देर रात नाकाबन्दी तोड़कर भागे कंटेनर का पीछा कर रतननगर पुलिस ने पकड़ लिया और 25 लाख की अवैध पंजाब निर्मित शराब को कंटेनर सहित जब्त कर लिया, जबकि आरोपी शराब तस्कर को पकड़ने में पुलिस नाकाम रही। कंटेनर में अंग्रेजी शराब के 532 कार्टन भरे हुए थे, यह नशे की खेप प्रथमदृष्टया पंजाब से गुजरात ले जायी जा रही थी।

रतननगर एएसआई नन्दलाल सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सादुलपुर की तरफ से जिलामुख्यालय होते हुए अवैध शराब से भरा कंटेनर तस्करी कर ले जाया जा रहा है, जिस पर रतननगर पुलिस ने ढाणी डी एस पुरा के पास एनएच 52 पर नाकाबन्दी कर ली। जब अवैध शराब से भरा कंटेनर पुलिस को आता दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रूकने का इशारा किया लेकिन कंटेनर नाकाबन्दी तोडकर फरार हो गया। पुलिस ने कंटेनर का पीछा किया तो वह रामगढ शेखावटी के पास एक ढाबे पर खडा मिला, जिसकी तलाशी ली गयी तो उसमें 532 कॉर्टन अंग्रजी शराब के पंजाब निर्मित पाये गये। पुलिस ने अवैध शराब सहित कंटेनर को जब्त कर लिया, जबकि आरोपी शराब तस्कर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस द्वारा शराब तस्कर की तलाश में टीम भी रवाना की गयी लेकिन पुलिस आरोपी के गिरेबान तक नहीं पहुंच सकी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement