25 employees of moradabad and bareilly railway station were sent in quarantine loco pilots son works in cease fire company in noida Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:15 pm
Location
Advertisement

उत्तरप्रदेश कोरोनासंकट :मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन के 25 कर्मी क्वारंटाइन में

khaskhabar.com : बुधवार, 01 अप्रैल 2020 12:46 PM (IST)
उत्तरप्रदेश कोरोनासंकट :मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशन के 25 कर्मी क्वारंटाइन में
मगर तब तक पिता समेत घर के अन्य पांच सदस्यों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। हालांकि युवक का दो साल साल का बेटा इससे मुक्त है। युवक के पिता रेल कर्मचारी है और इस दौरान वे ड्यूटी पर भी गए, जिससे बरेली से मुरादाबाद तक हड़कंप मच गया।
विभाग का कहना है कि 25 मार्च को वह आला हजरत एक्सप्रेस से बरेली गए। वहां दफ्तर और बरेली स्टेशन पर कई लोगों के संपर्क में आए। मंगलवार को युवक के पिता समेत पांच सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि से बरेली व मुरादाबाद में रेल कर्मियों की तलाश होने लगी। बरेली में सीसीटीवी खंगाले गए जबकि यहां लॉबी में उस दिन मौजूद सभी रेल कर्मियों का ब्योरा लिया गया। रेल प्रशासन ने बिना देर किए सभी की मेडिकल जांच कराने के आदेश दे दिया है।
जानकारों की माने तो मुरादाबाद के 12 और बरेली में 13 लोगों को टेस्ट के बाद रेल विभाग ने क्वारंटाइन कर दिया है और दो कर्मियों से संपर्क किया जा रहा है।
--आईएएनएस

2/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement