24 Kosi Parikrama of Baba Malkheet, millions of pilgrims to be inducted-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 3:18 pm
Location
Advertisement

बाबा मालखेत की 24 कोसी परिक्रमा, लाखों श्रद्धालु हो रहे शामिल

khaskhabar.com : शुक्रवार, 07 सितम्बर 2018 10:35 PM (IST)
बाबा मालखेत की 24 कोसी परिक्रमा, लाखों श्रद्धालु हो रहे शामिल
उदयपुरवाटी (झुंझुनूं)। शेखावाटी का मिनी हरिद्वार कहे जाने वाले लोहार्गल से गोगा नवमी को 24 कोसी परिक्रमा शुरू हुई। खाकी अखाड़े के महंत दिनेश दास महाराज के सानिध्य में सैकड़ों साधु-संतों की टोली पालकी के साथ रवाना हुई।
परिक्रमा और मेले को लेकर प्रशासन की ओर से चाक चौबंद व्यवस्था कर ली गई है। कलेक्टर दिनेश यादव और एस.पी. राजेन्द्र प्रसाद गोयल लगातार मॉनिटरिंग कर रहे है। वहीं झुंझुनूं मुख्यालय से 300 से अधिक जवानों को किया लोहार्गल के लक्खी मे मेले के लिए तैनात किया गया। थाना अधिकारी रामेश्वर लाल बगड़िया ने बताया कि, "लाखों लोगों की व्यवस्था को लेकर के पुख्ता इंतजाम किये गये है। वहीं लोहार्गल पुलिस चौकी के समीप सरकारी भवन में पुलिस का कंट्रोल रूम बनाया गया है। 24 कोसी परिक्रमा लगा रहे श्रद्धालु 9 सितंबर को अमावस्या पर लोहार्गल के सूर्य कुंड में महास्नान करने के बाद मंदिरों में दान पुण्य करेंगे।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement