24 bogies of a goods train derailed in satna madhya pradesh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 8:00 pm
Location
Advertisement

मध्य प्रदेश में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक का काम जारी

khaskhabar.com : शनिवार, 10 फ़रवरी 2018 08:49 AM (IST)
मध्य प्रदेश में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतरे, ट्रैक का काम जारी
सतना। देशभर हो रही रेल दुर्घटना की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच मध्य प्रदेश के सतना जिले में मालगाड़ी के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी वजह से रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। बताया जा रहा है कि मुंबई, मुंबई-हावड़ा लाइन और सतना-रीवा लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया है। यह घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। यातायात फिलहाल रेलवे के अधकिारी मौके पर मौजूद हैं और ट्रैक को ठीक करने का काम जारी है।


जानकारी के मुताबिक, ये हादसा सतना सीमेंट वर्क्स की सायडिंग लाइन के पास हुआ। हादसे की वजह से करीब 150 मीटर पटरी उखड़ गई। इसके साथ ही झटके से मेन लाइन के स्लीपर भी उखड़ गए। जिसकी वजह से इस लाइन पर रेल यातायात ठप हो गया। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement