229 new cases of corona in UP, number of infected 6497-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:47 am
Location
Advertisement

UP में कोरोना के 229 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6497 हुई

khaskhabar.com : मंगलवार, 26 मई 2020 08:26 AM (IST)
UP में कोरोना के 229 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 6497 हुई
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सोमवार को 229 नए मामलों के साथ कोराना संक्रमितों की संख्या 6497 हो गई। वायरस से संक्रमित हुए 360 लोग अब पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। चीन से आए वायरस से प्रदेश में अब तक 169 लोगों की मौत हो चुकी है। संक्रामक रोग विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ़ विकासेंदु अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के आगरा में 859, अलीगढ़ में 127, मेरठ में 379, नोएडा में 359, कानपुर शहर में 335, राजधानी लखनऊ में 327, गजियाबाद में 238, सहारनपुर में 231, फिरोजाबाद में 219, मुरादाबाद में 188, रामपुर में 167, वाराणसी में 159, बाराबंकी में 140, बस्ती में 140, जौनपुर में 137, बुलंदशहर में 107, हापुड़ में 99, गाजीपुर में 85, सिद्धार्थनगर में 85, बिजनौर में 79, बहराइच में 73, प्रयागराज में 71, संभल में 67, मथुरा में 65, रायबरेली में 64, संत कबीर नगर में 64, सुल्तानपुर में 62, लखीमपुर खीरी में 60, प्रतापगढ़ में 60, अमरोहा में 59, अयोध्या में 57, देवरिया में 53, गोरखपुर में 53, बरेली में 51, गोंडा में 50, कौशांबी में 47, अमेठी में 46, मुजफ्फर नगर में 46, इटावा में 43, जालौन में 43, शामली में 42, पीलीभीत में 41, आजमगढ़ 40, अंबेडकर नगर में 39, फतेहपुर में 39, महराजगंज में 39, सीतापुर में 39, हरदोई में 38, बदायूं में 36, बलरामपुर में 36, कन्नौज में 36, झांसी में 32, बलिया में 31, मिर्जापुर में 31, बागपत में 29, चित्रकूट में 29, श्रावस्ती में 29, भदोही में 27, उन्नाव में 27, मैनपुरी में 26, फरु खाबाद में 25, बांदा में 23, औरैया में 22, हाथरस में 22, चंदौली में 20, शाहजहांपुर में 19, एटा में 16, कासगंज में 15, मऊ में 15, कानपुर देहात में 10, कुशीनगर में 9, महोबा में 9, हमीरपुर में 6, सोनभद्र में 5, ललितपुर में 1 व्यक्ति पॉजटिव पाया गया है।

प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में 11 मई से ही प्रदेश में एक्टिव केस कम है और ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक होने का क्रम जारी है।

उन्होंने बताया कि रविवार को 7314 सैंपलों की टेस्टिंग की गई। रविवार को 55 सैंपलों के पूल और 1010 सैंपलों के 936 पूल टेस्ट किए गए, जिनमें से 161 पूल पॉजिटिव मिले। अब तक आइसोलेशन में 2711 लोगों को और क्वारंटीन में 10270 लोगों को रखा गया है।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के सर्विलांस में 91 हजार 347 टीमें लगी रहीं। इन टीमों ने 11 हजार 920 इलाकों में 72 लाख 18 हजार 440 घरों का सर्वेक्षण किया। साथ ही 3 करोड़ 62 लाख 29 हजार 716 लोगों की जांच भी किया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में काफी संख्या में कामगार व श्रमिकों की वापसी हुई है। सभी को होम क्वारंटीन में 21 दिनों तक रहने के लिए कहा गया है। होम क्वारंटीन में रहने वालों की जांच के लिए आशा वर्करों को भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि आशा वर्करों द्वारा अब तक 8 लाख 50 हजार 899 लोगों की जांच गई है। जांच के दौरान 892 लोगों के अंदर लक्षण मिले। जिनका उपचार किया जा रहा है।

प्रसाद ने बताया कि आरोग्य सेतु एप से स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम द्वारा 34 हजार 935 फोन कॉल किए गए। (आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement