215 divyang people received certificates Haroli-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:46 am
Location
Advertisement

हरोली में 215 दिव्यांगों को मिले प्रमाण पत्र

khaskhabar.com : शनिवार, 26 नवम्बर 2016 11:43 AM (IST)
हरोली में 215 दिव्यांगों को मिले प्रमाण पत्र
ऊना। शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों के जीवन को बेहतर बनाने, उनकी सेहत और अधिकारों की रक्षा के लिए हरोली के नवनिर्मित सिविल अस्पताल परिसर में शुक्रवार को विशेष शिविर आयोजित किया गया, जिसमें एसडीएम धनवीर ठाकुर विशेष तौर पर उपस्थित रहे। शिविर में विकलांग प्रमाण पत्र भी मौके पर ही बनाए गए। शिविर का आयोजन जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, स्वास्थ्य विभाग, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान देहलां, विकलांग व्यावसायिक पुनर्वास केंद्र व सीआरसी सुंदरनगर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में लगभग 215 दिव्यांगों को मौके पर ही अक्षमता प्रमाण पत्र जारी किए गए। एसडीएम धनवीर ठाकुर ने इस अवसर पर कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगों को चिकित्सा प्रमाणपत्र घर द्वार पर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से इस शिविर का आयोजन किया गया है ताकि उनको चिकित्सा प्रमाण पत्र बनवाने में कोई असुविधा न हो और न ही वह किसी सरकारी सुविधा लेने से वंचित रहें।
जिला कल्याण अधिकारी असीम सूद ने मादक द्रव्यों के दुष्प्रभावों के बारे में तथा खंड चिकित्सा अधिकारी संजय मनकोटिया ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ व तहसील कल्याण अधिकारी कुलदीप दयाल ने दिव्यांगों के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। शिविर में डा. एके शर्मा, डा. आशीष साहनी, डा. मुनीश शर्मा, डा. विपन शर्मा, डा. सुभाष शर्मा, डा. रमन कुमारी, डा. दीपिका नेगी ने दिव्यांगों की अक्षमता की जांच की। सीएमओ प्रकाश दरोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह, प्रधानाचार्य डाईट देहलां कमलदीप सिंह, सरोज पाठक, सरोज चंदेल, गीता मरवाह, बाल विकास परियोजना अधिकारी किशोर सिंह, जिला परिषद सदस्य सुभद्रा देवी,अनुदेशक वीआरसी उपिंद्र सिंह,कुलदीप सिंह, गुरबख्श सिंह, कुलदीप सिंह, शिव शर्मा, गौरव शर्मा, विपिन कुमार, सलिंदर पाल कौर, नीलम सैनी, हितेंद्र कुमार आदि भी इस अवसर पर मौजूद थे।
1000 के नोट चलन से बाहर,जानिए कुछ ख़ास बातें

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement