20 incidents of two wheeler theft revealed, 2 accused arrested, 14 stolen motorcycles recovered-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 6:00 am
Location
Advertisement

दुपहिया वाहन चोरी की 20 वारदातों का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटर साईकिलें बरामद

khaskhabar.com : गुरुवार, 20 जनवरी 2022 12:44 PM (IST)
दुपहिया वाहन चोरी की 20 वारदातों का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 14 मोटर साईकिलें बरामद
उदयपुर । डीएसटी एवं प्रताप नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर दुपहिया वाहन चोरी करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से चुराई गई 14 बाइक एवं स्कूटी जब्त की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी से चोरी की 20 वारदातों का खुलासा हुआ है।

उदयपुर एसपी मनोज कुमार ने बताया कि शहर एंव जिले मे हो रही मोटर साईकिल चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर अनन्त कुमार व सीओ जरनैल सिंह के सुपरविजन एवं थानाधिकारी प्रतापनगर हिमांशु सिंह राजावत तथा डीएसटी प्रभारी दलपत सिंह के नेतृत्व में अलग अलग टीमें गठित की गयी।
इसी क्रम मे गठित टीम ने सूचना पर मादडी इण्डस्ट्रीज एरिया में बाइक पर घूम रहे दो संदिग्ध रामेष्वर सरगरा उर्फ ललित उर्फ लाला (42) निवासी थाना देवगढ जिला राजसंमद हाल थाना प्रतापनगर व प्रकाश पाटीदार उर्फ प्रताप उर्फ पृथ्वीराज पुत्र भैरू लाल पाटीदार (55) निवासी थाना प्रतापगढ हाल थाना प्रतापनगर को डिटेन कर पूछताछ की तो उन्होंने प्रतापनगर, भुपालपुरा एंव सुखैर थाना तथा शहर उदयपुर से दुपहिया वाहन चोरी की कुल 20 वारदातें करना स्वीकार किया।
दोनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 14 दुपहिया वाहन मोटर साईकिल एंव स्कुटी बरामद किये गये है।
तरिका वारदातः- रामेष्वर सरगरा कानपुर स्थित सोप स्टोन की फैक्ट्री में मजदूरी करता था। तब उसकी जान पहचान कटर का काम करने वाले प्रकाश पाटीदार से हुई थी। उसके बाद रामेष्वर सरगरा टेंपो चलाने लग गया। इस दौरान वह भीडभाड वाले इलाकों से दुपहिया वाहन चुरा लेता। चोरी के इन वाहनो को साथी प्रकाश पाटीदार के घर मादडी रोड न. 4 पर ले जाकर इकठा कर देता।
उसके बाद रामेष्वर सरगरा अपने देवगढ, भीम निवासी भाई प्रभु लाल को बुलाकर दुपहिया वाहनों को देवगढ, भीम की तरफ बेचने के लिये दे देता। जब्त किए गए 14 वाहनों के अतिरिक्त 6 दुपहिया वाहन जो अभियुक्त ने अपने भाई प्रभु लाल को बेचने के लिये दिये गये है, उनके संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है। जिन्हे भी शीघ्र बरामद किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement