Advertisement
सड़क दुर्घटना में 2 महिलाओं की मौत

बदायूं । प्रदेश में बदायूं जिले के सहसवान थाना क्षेत्र में बुधवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अशोक कुमार ने बताया, "बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सहसवान कस्बे के मुहल्ला अकबराबाद निवासी भगवती देवी (50) और अनीता (45) अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवा लेने जा रही थीं। रास्ते में मिचैना गांव के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।"
उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया, "दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।"
--आईएएनएस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अशोक कुमार ने बताया, "बुधवार सुबह लगभग 10 बजे सहसवान कस्बे के मुहल्ला अकबराबाद निवासी भगवती देवी (50) और अनीता (45) अपने एक रिश्तेदार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर दवा लेने जा रही थीं। रास्ते में मिचैना गांव के नजदीक विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रहे ट्रक ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी, जिससे दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।"
उन्होंने बताया कि आक्रोशित लोगों ने काफी देर तक बदायूं-दिल्ली राजमार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। बाद में उन्हें समझा-बुझा कर शांत किया गया और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एसएसपी ने बताया, "दुर्घटना में शामिल ट्रक और उसके चालक की तलाश की जा रही है।"
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
Advertisement
बदायूं
उत्तर प्रदेश से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
