19,000 vacant posts to be filled as priority in Punjab: Chief Minister Amarinder Singh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 3:21 pm
Location
Advertisement

पंजाब में प्राथमिकता के तौर पर भरे जाएंगे 19,000 खाली पद : मुख्यमंत्री

khaskhabar.com : सोमवार, 16 सितम्बर 2019 7:52 PM (IST)
पंजाब में प्राथमिकता के तौर पर भरे जाएंगे 19,000 खाली पद : मुख्यमंत्री
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने सोमवार को विभिन्न विभागों में खाली 19,000 पदों को प्राथमिकता के आधार पर भरने का आदेश दिया। सरकार की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इन खाली पदों में पुलिस विभाग के 5,000 पद, बिजली विभाग के 5,300 पदों के साथ-साथ शिक्षकों के 2,500 पद और पैरामेकिक व स्पेशलाइज्ड स्टाफ के 5,000 पद शामिल हैं।

अमरिंदर सिंह ने अन्य विभागों को भी खाली पड़े पदों की सूची सौंपने को कहा, ताकि उनको भरने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए।

उधर, मंत्रिपरिषद ने यहां एक बैठक में विभिन्न अधिनियमों में संशोधन करके योग्य सिविल सेवा के अधिकारियों के लिए भर्ती के नियमों को आसान बनाने का फैसला लिया, जिससे योग्य उम्मीदवार नहीं मिलने के कारण खाली पदों को भरने का मार्ग सुगम बनाया जा सके।

इस फैसले से पंजाब प्रदेश सिविल सेवा संयुक्त परीक्षा के आधार पर आवंटित सेवा से संबंधित समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement