173 candidates filed nomination papers,-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 8:31 pm
Location
Advertisement

173 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, 20 अप्रैल को होगी जांच

khaskhabar.com : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 2:28 PM (IST)
173 उम्मीदवारों ने दाखिल किए नामांकन पत्र, 20 अप्रैल को होगी जांच
जयपुर। लोकसभा आम चुनाव-2019 के दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन 12 लोकसभा सीटों के लिए 173 उम्मीदवारों ने 229 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। सबसे ज्यादा जयपुर लोकसभा क्षेत्र में 34 उम्मीदवारों ने 41 नामांकन पत्र और सबसे कम करौली-धौलपुर लोकसभा क्षेत्र में 5 उम्मीदवारों ने 8 नामांकन दाखिल किए हैं। 20 अप्रेल को प्राप्त नामांकन पत्रों की संवीक्षा होगी और 22 अप्रेल तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। उसके बाद मैदान में बचे उम्मीदवारों की तस्वीर साफ हो सकेगी। इन सभी सीटों के लिए 6 मई को प्रातः 7 बजे से 6 बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि दूसरे चरण मंक 12 लोकसभा क्षेत्रों श्रीगंगानर, बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में 6 मई को मतदान होगा। इन 12 लोकसभा सीटों के 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर 2 करोड़ 30 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement