130 crore people of the country are Hindus, we do not want to change anyone religion, language or caste: Mohan Bhagwat-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 6:38 am
Location
Advertisement

देश के 130 करोड़ लोग हिंदू, हम किसी के धर्म, भाषा या जाति को बदलना नहीं चाहते : मोहन भागवत

khaskhabar.com : रविवार, 19 जनवरी 2020 6:15 PM (IST)
देश के 130 करोड़ लोग हिंदू, हम किसी के धर्म, भाषा या जाति को बदलना नहीं चाहते : मोहन भागवत
बरेली। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि जब आरएसएस कार्यकर्ता कहते हैं कि यह हिंदुओं का देश है, तो इसका मतलब है कि देश के 130 करोड़ लोग हिंदू हैं। बरेली में रविवार को एक समारोह में उन्होंने कहा, "यह कहना कि सभी हिंदू हैं, हम किसी के धर्म, भाषा या जाति को बदलना नहीं चाहते..हम संविधान से अलग सत्ता का कोई केंद्र नहीं चाहते, क्योंकि हम इसमें विश्वास करते हैं। हिंदुत्व एक समग्र दृष्टिकोण है और हम मानते हैं कि सभी के पूर्वज हिंदू थे। यह विविधता में एकता है और भावनात्मक अखंडता से चिन्हित है।"

भागवत ने कहा कि देश संविधान से चलता है, जो राष्ट्र के लिए उज्‍जवल भविष्य की परिकल्पना करता है। उन्होंने कहा, अगर आप संविधान का अध्ययन करते हैं तो आपको एहसास होगा कि हर पृष्ठ देश के लिए प्रेरणा है। संविधान हमें हमारी शुरुआत और हमारा लक्ष्य बताता है।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement