13 Children Dead in Kushinagar After Train & School Bus Collide-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 10:12 am
Location
Advertisement

UP: कुशीनगर में बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 13 बच्चों की मौत

khaskhabar.com : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 11:15 AM (IST)
UP: कुशीनगर में बड़ा हादसा, ट्रेन से टकराई स्कूली वैन, 13 बच्चों की मौत
कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में गुरुवार सुबह बड़ा ही दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां स्कूली बच्चों से भरी एक वैन ट्रेन से टकराई गई। इस हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है।इस हादसे में ड्राइवर सहित 12 बच्चे घायल हुए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी के मुताबिक ड्राइवर और कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त वैन में करीब 25 बच्चे सवार थे। हादसा दुदही रेलवे क्रॉसिंग पर हुआ। विशुनपुरा थाने के दुदही रेलवे क्रॉसिंग के पास थावे-बढऩी पैसेंजर गुजर रही थी। तभी डिवाइन पब्लिक स्कूल की टाटा मैजिक वैन सुबह बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

जब स्कूली वैन मानव रहित क्रॉसिंग से निकलने लगी, तभी वहां से गुजर रही ट्रेन से जा टकराई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के आवाजा दूर-दूर तक सुनाई थी। धमाके जैसी आवाज सुनकर आसपास के लोग चौंक गए। कुछ ही देर में मौके पर हजारों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। राहत कार्य शुरू हो चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। सरकार की ओर से मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताया है। उप्र के प्रमुख सचिव सूचना अवनीश कुमार अवस्थी के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने इस हादसे पर शोक जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजे का आदेश दिया है जबकि इस हादसे की जांच कमिश्नर स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।

उप्र के पुलिस महानिदेशक ओमप्रकाश सिंह ने भी इस हादसे पर गहरा शोक जताते हुए कहा है कि स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटी हुई है। रेलवे अधिकारियों को भी सूचित कर दिया गया है। डीजीपी ने कहा,"घायलों को उचित इलाज मिले, इसकी व्यवस्था की जा रही है। गलती किसकी है, यह जांच का विषय है। जांच के बाद जिम्मेदारी तय होगी और भविष्य में ऐसा हादसा न हो यह भी सुनिश्चित किया जाएगा।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar UP Facebook Page:
Advertisement
Advertisement