1256 lightning deaths reported in 3 years in Odisha-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 10:41 pm
Location
Advertisement

ओडिशा : 3 साल में आकाशीय बिजली गिरने से 1,256 की मौत

khaskhabar.com : शनिवार, 12 मई 2018 2:22 PM (IST)
ओडिशा : 3 साल में आकाशीय बिजली गिरने से 1,256 की मौत
भुवनेश्वर। ओडिशा में 2015 से 2018 के दौरान बीते तीन साल में आकाशीय बिजली गिरने से 1,256 लोगों की मौत हुई है। आकाशीय बिजली से अधिकतर मौतें मई और सितंबर के बीच हुईं। कुल मौतों में 1,069 मौतें (करीब 85 फीसदी) पांच महीने के दौरान हुई। अधिकारी ने कहा कि राज्य में हर साल करीब 400 लोग आकाशीय बिजली गिरने से मारे जाते हैं।

विशेष राहत आयुक्त (एसआरसी) कार्यालय के मुताबिक, 2015-16 में आकाशीय बिजली से मरने वालों की संख्या 399 थी जबकि 2017-18 में यह आंकड़ा 460 पहुंच गया। पिछले तीन साल में विभिन्न आपदाओं के कारण मरने वालों की संख्या 4,689 दर्ज की गई। आकाशीय बिजली गिरने से मरने वालों का प्रतिशत कुल मौतों का 27 फीसदी है।

इस अवधि के दौरान मयूरभंज जिले में सबसे अधिक 130, बालासोर में 95 और गंजम व केन्दुझर जिलों में 89 मौतें हुई। एसआरसी कार्यालय ने कहा कि इस अवधि में 18 जिलों में 30 से अधिक मौतें हुई हैं।
--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement