12 kg gold, 3 kg silver seized from IAS officer house in Chandigarh-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:39 am
Location
Advertisement

चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी जब्त

khaskhabar.com : रविवार, 26 जून 2022 07:13 AM (IST)
चंडीगढ़ में आईएएस अधिकारी के घर से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी जब्त
चंडीगढ़ । भ्रष्टाचार के एक मामले में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी संजय पोपली की गिरफ्तारी के चार दिन बाद सतर्कता ब्यूरो ने शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर 11 स्थित उसके घर के स्टोर रूम से 12 किलो सोना, 3 किलो चांदी, चार एप्पल आईफोन, एक सैमसंग फोन और दो सैमसंग स्मार्ट घड़ियां बरामद की है। 12 किलो सोने में नौ सोने की ईंटें (प्रत्येक 1 किलो), 49 सोने के बिस्कुट और 12 सिक्के शामिल हैं, जबकि 3 किलो चांदी में तीन चांदी की ईंटें (प्रत्येक 1 किलो) और 18 चांदी के सिक्के (प्रत्येक 10 ग्राम) शामिल हैं।

पोपली को 20 जून को नवांशहर में सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के टेंडर की मंजूरी के लिए 7 लाख रुपये की रिश्वत के रूप में एक प्रतिशत कमीशन की मांग करने के आरोप में 20 जून को गिरफ्तार किया गया था। उसके साथी संदीप वत्स को भी जालंधर से गिरफ्तार किया गया है।

विजिलेंस ब्यूरो के एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि पोपली के बयान के आधार पर विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने उनके आवास पर छापेमारी की और उनके घर में छुपा सोना, चांदी और मोबाइल फोन बरामद किया।

--आईएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Punjab Facebook Page:
Advertisement
Advertisement