12 arrested for gambling on mare grains, 16 two wheelers, 12 mobiles and Rs 93610 seized -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:17 am
Location
Advertisement

घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त

khaskhabar.com : गुरुवार, 24 मार्च 2022 08:05 AM (IST)
घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 गिरफ्तार, 16 दुपहिया वाहन, 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये जब्त
झालावाड़ । तीन थानों की पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने मंगलवार की रात थाना गंगरार क्षेत्र में कुण्डला रोड रामदेव बाबा मंदिर के पीछे दबिश देकर घोड़ी के दानों पर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जामा तलाशी में मिले 12 मोबाइल एवं 93610 रुपये तथा 16 वाहन जब्त कर थाना गंगधार पुलिस द्वारा इनके गैंबलिंग नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।

झालावाड एसपी मोनिका सेन ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि थाना गंगधार क्षेत्र में घोड़ी दाना पर रुपयों का दाव लगाकर सट्टे का संचालन किया जा रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश शर्मा के निर्देशन एवं सीओ गंगधार प्रेम कुमार के सुपर विजन में थाना पिड़ावा, पनवाड़, गंगधार एवं डीएसटी की टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा सूचना के अनुसार कुण्डला रोड पर बाबा रामदेव मंदिर के पीछे दबिश देकर मौके से घोड़ी दाना पर जुआ खेल रहे 12 जनों को गिरफ्तार कर आरपीजीओ एक्ट के तहत थाना गंगधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड व नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है।
इन्हें किया गिरफ्तार

पुलिस ने मौके से थाना उन्हेल निवासी श्याम सिंह पुत्र चन्दर सिंह (35), थाना गंगधार निवासी भंवर सिंह पुत्र रणजीत सिंह (25), सुनील जैन पुत्र सुभाष जैन (45), राजू भावसार पुत्र महेश (38), इमरान पुत्र इशाक मोहम्मद (38), आबिद खान पुत्र शकील खान (40), कृपाल सिंह पुत्र सुजान सिंह (38), जाफर खान पुत्र गफर खान (57), राजेंद्र पासी उर्फ राजू पासी पुत्र बाबूलाल (54) व अमन निगम उर्फ विक्की पुत्र राजकुमार (20) तथा मध्य प्रदेश निवासी पुर सिंह पुत्र उमराव सिंह (32) एवं शकील अहमद पुत्र अल्ली हुसैन को गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement