Advertisement
भरतपुर में चोरी की 16 मोटरसाइकिल समेत 11 वाहन चोर और 2500 रुपये इनामी बदमाश गिरफ्तार

भरतपुर । साइबर अपराध यूनिट एवं जिला स्पेशल टीम ने थाना जुरहरा एवं गोपालगढ़ क्षेत्र में स्थानीय पुलिस के सहयोग से नाकाबंदी के दौरान चोरी की 11 मोटरसाइकिल के साथ 11 वाहन चोरों को पकड़ा। पांच वाहन चोर पुलिस नाकाबंदी देख गाड़ी मौके पर छोड़कर फरार हो गए। इसके साथ ही स्पेशल टीम द्वारा अलवर में खेड़ली थाने के लूट के मामले में फरार चल रहे 2500 रुपये इनामी अपराधी को गिरफ्तार किया है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए जिले में डोर टू डोर वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को साइबर अपराध यूनिट एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा थाना जुरहरा एवं गोपालगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी में 11 चोरी की बाइक समेत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 5 वाहन चोर मौके पर ही बाइक छोड़ कर भाग गए, जिसे जप्त किया गया।
स्पेशल टीम प्रभारी सुल्तान सिंह एएसआई मय टीम द्वारा शनिवार को थाना खेड़ली जिला अलवर में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी जीतराम गुर्जर पुत्र रतीराम निवासी गांव धमारी थाना खोह को दस्तयाब कर खेड़ली पुलिस को सौंप दिया। इसी मामले में साइबर अपराध यूनिट द्वारा 30 अप्रैल को इनामी अपराधी लक्खो गुर्जर निवासी मुल्लाका थाना कामां को दस्तयाब कर खेड़ली पुलिस को सौंपा जा चुका है। दोनों पर अलवर पुलिस द्वारा 2500-2500 का इनाम घोषित किया हुआ है।
वाहन चोरी में इन्हें किया गिरफ्तार
जुरहरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान मुस्तफा मेव (19), नौशाद मेव (22), आरिफ मेव (19), मोनू पंजाबी (28), वाहिद मेव (22) एवं ओमवीर गुर्जर (42) निवासी थाना जुरहरा तथा गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निवासी अकरम मेव (18), अनीश मेव (35) व आसिफ मेव (18) एवं थाना गोपालगढ़ निवासी मौसम मेव (19) ताहिर मेव (19) को गिरफ्तार किया गया है।
भरतपुर एसपी श्याम सिंह ने बताया कि वाहन चोरों की धरपकड़ के लिए जिले में डोर टू डोर वाहन चेकिंग एवं वाहन सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत शनिवार को साइबर अपराध यूनिट एवं जिला स्पेशल टीम द्वारा थाना जुरहरा एवं गोपालगढ़ क्षेत्र में नाकाबंदी की गई थी। नाकाबंदी में 11 चोरी की बाइक समेत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 5 वाहन चोर मौके पर ही बाइक छोड़ कर भाग गए, जिसे जप्त किया गया।
स्पेशल टीम प्रभारी सुल्तान सिंह एएसआई मय टीम द्वारा शनिवार को थाना खेड़ली जिला अलवर में दर्ज लूट के मामले में फरार चल रहे इनामी अपराधी जीतराम गुर्जर पुत्र रतीराम निवासी गांव धमारी थाना खोह को दस्तयाब कर खेड़ली पुलिस को सौंप दिया। इसी मामले में साइबर अपराध यूनिट द्वारा 30 अप्रैल को इनामी अपराधी लक्खो गुर्जर निवासी मुल्लाका थाना कामां को दस्तयाब कर खेड़ली पुलिस को सौंपा जा चुका है। दोनों पर अलवर पुलिस द्वारा 2500-2500 का इनाम घोषित किया हुआ है।
वाहन चोरी में इन्हें किया गिरफ्तार
जुरहरा थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान मुस्तफा मेव (19), नौशाद मेव (22), आरिफ मेव (19), मोनू पंजाबी (28), वाहिद मेव (22) एवं ओमवीर गुर्जर (42) निवासी थाना जुरहरा तथा गोपालगढ़ थाना क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निवासी अकरम मेव (18), अनीश मेव (35) व आसिफ मेव (18) एवं थाना गोपालगढ़ निवासी मौसम मेव (19) ताहिर मेव (19) को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
जयपुर
राजस्थान से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
