10,500 metric tons of waste coming out of Delhi every day-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 6:56 am
Location
Advertisement

दिल्ली से रोजाना निकल रहा 10,500 मिट्रिक टन कचरा

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 नवम्बर 2019 7:32 PM (IST)
दिल्ली से रोजाना निकल रहा 10,500 मिट्रिक टन कचरा
नई दिल्ली। आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय ने लोकसभा में गुरुवार को सूचित किया कि राष्ट्रीय राजधानी से प्रतिदिन 10, 500 मिट्रिक टन कचरा पैदा होता है, जिसमें से 5,775 मिट्रिक टन परिष्कृत होता है। मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एक जवाब में कहा कि शहर में तीन कंस्ट्रक्शन एंड डिमोलिशन (सी एंड डी) वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट है और वे सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत इंफ्रास्ट्रक्चर लीजिंग एंड फाइनेंसियल सर्विसेज लिमिटेड (आईएल एंड एफएस) के साथ काम करते हैं।

पुरी ने कहा, "राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) से प्रतिदिन 10,500 मिट्रिक टन कचरा निकलता है, जिसमें 5,775 मिट्रिक टन परिष्कृत होता है।"

बीते साल सुप्रीम कोर्ट ने शहर में कचरा प्रबंधन के मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल की आलोचना की थी।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement