Nahari based clean water will be provided in Jind - CM Khattar Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 12:00 pm
Location
Advertisement

जींद मेें नहरी आधारित स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा-सीएम खट्‌टर जींद मेें नहरी आधारित स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा-सीएम खट्‌टर

khaskhabar.com : रविवार, 21 अक्टूबर 2018 7:15 PM (IST)
जींद मेें नहरी आधारित स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा-सीएम खट्‌टर जींद मेें नहरी आधारित स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जाएगा-सीएम खट्‌टर
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इन विकास परियोजनाओं का किया उदघाटन एवं शिलान्यास- मुख्यमंत्री ने रैली को सम्बोन्धित करने से पहले 11 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास तथा एक विकास परियोजना का उद्घाटन किया। इन विकास परियोजनाओं पर लगभग 560 करोड़ रूपये की धनराशि खर्च आयेगी। उन्होंने जींद की स्कीम नम्बर पांच व छ: में सडक़ों की विशेष मरम्मत,  गोहाना रोड़ से बाल भवन सफीदों रोड़ तक सडक़ को चौड़ा करने, उचाना मंडी में शॉपिंग कॉम्पलैक्स बनाने ,उचाना मंडी में नगरपालिका कार्यालय का निर्माण करने,  सिवाना माल गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन , शामलों कलां के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ,नागरिक अस्पताल के पुराने ब्लॉक के जीर्णोद्धार करने, जींद शहर में राजकीय बहुतकनीकी कॉलेज का निर्माण करवाने, राष्ट्रीय राजमार्ग जींद-गोहाना रोड़ को दो मार्गी बनाने, जींद-करनाल रोड़ को चौड़ा व मजबूत करने,दो मार्गी भिवानी-मुंढाल-जींद सैक्षन के पुनर्वास व उनयन विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया तथा सफीदों में नर्सिंग कॉलेज का उदघाटन किया।

रैली में मुख्यमंत्री के ओएसडी अमरेन्द्र सिंह, सफीदों के विधायक जसबीर देशवाल, बीजेपी के महासचिव संजय भाटिया, बीजेपी के प्रदेश सचिव जवाहर सैनी, हाऊसिंग फैण्डरेशन के चैयरमेन डॉ० ओपी पहल, बीजेपी के जिला प्रधान अमरपाल राणा, पूर्व सांसद सुरेन्द्र बरवाला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

यह भी पढ़े : अजब- गजबः बंद आंखों से केवल सूंघकर देख लेते हैं ये बच्चे


2/2
Advertisement
Khaskhabar Haryana Facebook Page:
Advertisement
Advertisement