Thackeray Movie Review : Nawazuddin Siddiqui digs deep into the mind and soul of Bal Thackeray-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:00 pm
Location
Advertisement

रिव्यू : नवाजुद्दीन का बेहतरीन अभिनय, ‘ठाकरे’ का मजा करती है दोगुना

khaskhabar.com : शुक्रवार, 25 जनवरी 2019 3:54 PM (IST)
रिव्यू : नवाजुद्दीन का बेहतरीन अभिनय, ‘ठाकरे’ का मजा करती है दोगुना
फिल्म समीक्षक : संजय रैसवाल।
कलाकार : नवाजुद्दीन सिद्द्की, अमृता राव, सुधीर मिश्रा, अनुष्का जाधव।
निर्देशक : अभिजीत पेनसे।
लेखक : शिवसेना के नेता संजय राउत।


शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘ठाकरे’ ने आज सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म का पहला शो 25 जनवरी को सुबह सवा चार बजे हुआ।
यह एक बायोपिक फिल्म है। ठाकरे को हिंदी और मराठी दो भाषाओं में रिलीज किया गया। फिल्म में बाल ठाकरे के जीवन को करीब दिखाया गया है।

फिल्म में बाल ठाकरे का किरदार नवाजुद्दीन सिद्द्की निभाया है। इस फिल्म के माध्यम से बाला साहेब की जिंदगी को बड़े पर्दे पर बखूबी दर्शाया गया है। फिल्म ठाकरे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने इस बार भी उन्होंने निराश होने का मौका नहीं दिया है। फिल्म में अमृता राव भी अहम भूमिका में हैं। उन्होंने बाला साहेब की धर्मपत्नी मीनाबाई ठाकरे का रोल प्ले किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/4
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement