Movie Review : Rashmi Rocket Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:26 pm
Location
Advertisement

विषय के साथ न्याय नहीं कर पाती रश्मि रॉकेट, तापसी का सधा हुआ अभिनय

khaskhabar.com : सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 4:10 PM (IST)
विषय के साथ न्याय नहीं कर पाती रश्मि रॉकेट, तापसी का सधा हुआ अभिनय
फिल्म का निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। उन्होंने भावनात्मक दृश्यों को प्रभावशाली तरीके से फिल्माया है। साथ ही जेंडर टेस्ट को दर्शकों तक आसान शब्दों में पहुँचाया है। आकर्ष फिल्म को फिल्मी बनाने का प्रयास न करते तो यह एक अच्छी फिल्म हो सकती थी। गुजरात की पृष्ठभूमि की होने के कारण उन्होंने फिल्म में एक गरबा गीत डाला है जिसे देखते हुए साफ महसूस होता है कि यह जबरदस्ती ठूंसा गया है। इसके अतिरिक्त अदालती दृश्यों को भी उन्होंने हल्के में फिल्माया है। जितने भी अदालती दृश्य हैं वे पूरी तरह से फिल्मी नजर आते हैं। यहाँ तक की रश्मि का केस लडऩे वाला वकील दिखने में स्मार्ट नजर आता है लेकिन उसकी कार्यशैली उसे कहीं से भी स्मार्ट नहीं दिखाती है।
तापसी पन्नू बेहतरीन अभिनेत्री हैं यह वह अपनी पिछली कई फिल्मों में साबित कर चुकी हैं। यहाँ भी उन्होंने अपने अभिनय से फिल्म के स्तर को ऊँचा उठाया है। उन्होंने इस किरदार को सफल बनाने के लिए वो सब किया है जो इसके लिए जरूरी था। प्रियांशु पेन्युली ने तापसी का साथ बखूबी निभाया और वे फिल्म में सकारात्मकता लाते नजर आते हैं। सुप्रिया पाठक अपने अभिनय के बल पर दर्शकों को भावुक करने में कामयाब रहीं। अभिषेक बनर्जी के कैरेक्टर को थोड़ा कॉमिकल रखा गया है और उन्होंने इसे अच्छे से निभाया है। सुप्रिया पिलगांवकर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराती हैं। कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि जेंडर टेस्ट, जिसने महिला खिलाडिय़ों को वर्षों से परेशान कर रखा है रश्मि रॉकेट उसके खिलाफ जोरदार आवाज उठाती है।

3/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement