Julie 2 movie review : not effective as Julie, weak script, songs also not up to the mark-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 12:06 pm
Location
Advertisement

जूली जैसा जादू नहीं जगा पाई जूली 2, कमजोर कहानी, गाने भी असरदार नहीं

khaskhabar.com : रविवार, 26 नवम्बर 2017 5:02 PM (IST)
जूली जैसा जादू नहीं जगा पाई जूली 2, कमजोर कहानी, गाने भी असरदार नहीं
फिल्म : जूली 2
निर्माता : विजय नायर, दीपक शिवदासानी, पहलाज निहलानी
निर्देशक : दीपक शिवदासानी
कलाकार : राय लक्ष्मी, पंकज त्रिपाठी, रवि किशन, आदित्य श्रीवास्तव


वर्ष 2004 में निर्देशक दीपक शिवदासानी ने ही जूली फिल्म बनाई थी। इसमें नेहा धूपिया ने जमकर एक्सपोज किया था और फिल्म ने काफी सुर्खियां बटोरीं। अब दीपक जूली 2 नाम से फिल्म लेकर आए हैं। इसका सबजेक्ट भी बोल्ड है और इसमें मुख्य किरदार में साउथ की हिरोईन राय लक्ष्मी हैं। फिल्म की कहानी काफी कमजोर नजर आती है।

थ्रिलर तो है लेकिन यह रोमांच पैदा नहीं कर पाता है। इससे सवा दो घंटे की फिल्म भी काफी लंबी नजर आती है। आपको पहले ही पता चल जाता है कि अगले पल क्या होने वाला है। कहानी पर नजर डालें तो जूली अपनी मां के साथ एक ऐसे परिवार में रहती है जहां उसका सौतेले पिता भी है। एक नाजायज औलाद है, जिसका पता उसे देर से चलता है।

जूली ने एक्टिंग व डांस का कोर्स किया हुआ है। जब वह काम के लिए जाती है तो निर्माता-निर्देशक उसे गंदी नजर से देखते हैं। कुछ समय बाद उसे काम मिल जाता है, लेकिन फिर ब्रेक लगने पर उसे समझौते करने पड़ते हैं। कहानी में बड़ा मोड़ तब आता है जब जूली एक महारानी की बायोपिक फिल्म देवी करने के लिए जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement