this mexican city legalises love in public-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:58 pm
Location
Advertisement

मेक्सिको के इस शहर में खुल्लम-खुल्ला होगा ‘प्यार’, मिली कानूनी मान्यता

khaskhabar.com : बुधवार, 22 अगस्त 2018 2:37 PM (IST)
मेक्सिको सिटी। खुले में प्यार करने को लेकर दुनिया के देशों में अलग-अलग नियम बने हुए है। आमतौर इसे गलत माना जाता है। लेकिन मेक्सिको का एक ऐसा शहर में जहां खुले में शारीरिक संबंध बना सकते है। इसके लिए कानून की मंजूरी मिल गई है। इस कानून के लिए पहल करने वाले काउंसलर का कहना है कि ग्वादलजारा 15 लाख की आबादी वाला शहर है। यहां खुले में प्यार करने वालों से पुलिस वसूली करती थी। पुलिस की उगाही को रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है। हालांकि, यह मेक्सिको का सबसे रूढि़वादी शहर माना जाता है, ऐसे में इस कदम का विपक्षी पार्टियां विरोध कर रही हैं।

मेक्सिको के अखबार अल-यूनिवर्सल के मुताबिक, नेताओं का मानना है कि इस बदलाव के बाद अब पुलिस अधिक गंभीर अपराधों से लडऩे पर अपना ध्यान लगा सकेगी। नए बदलावों के मुताबिक, सार्वजनिक स्थलों, खाली जगहों, वाहन के अंदर या फिर किसी ऐसी जगह जहां से सबकुछ सबको दिख रहा हो, संबंध बनाना तब तक अपराध नहीं माना जाएगा जब तक कोई नागरिक पुलिस से इसमें हस्तक्षेप के लिए न कहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement