Welcome guests with hot milk with turmeric, the ability to fight diseases will increase -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 7:34 pm
Location
Advertisement

हल्दी वाले गर्म दूध से करें मेहमानों का स्वागत, बढ़ेगी रोगों से लडऩे की क्षमता

khaskhabar.com : गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021 12:35 PM (IST)
हल्दी वाले गर्म दूध से करें मेहमानों का स्वागत, बढ़ेगी रोगों से लडऩे की क्षमता
कुछ दिनों बाद ही दीपावली का पर्व आने वाला है। दीपावली पर देशभर में लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं। परिचितों-रिश्तेदारों के घर जाते हैं। नए व्यंजन बनाए जाते हैं और मेहमाननवाजी की जाती है। पिछली दो दीपावलियाँ हम लोगों ने कोरोना काल में मनाई हैं। दो साल बाद यह पहली दीपावली होगी जो हम कोरोनाकाल में नहीं मनाएंगे। लेकिन इस त्यौंहार को मनाते समय हमें अपनी व दूसरी की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना है।

दीपावली के उल्लास में कोरोना बाधा न बने, इसलिए हाथ मिलाने, गले लगाने की आदत को टालें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमस्कार करके आने वाले मेहमानों का स्वागत करें। नैतिक-सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए दो गज दूरी, मास्क और सैनिटाइजर को नजरअंदाज न करें। इस मौके पर की जाने वाली मेहमाननवाजी की परम्परा में थोड़ा सा बदलाव करें। अपने घर आने वाले मेहमानों का स्वागत हल्दी वाले गर्म दूध से करें। उन्हें गर्मागर्म नाश्ता कराएँ और सूखे मेवे खिलाएं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement