Uses of Milk For Soft And Glowing In Of Face Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:35 am
Location
Advertisement

त्वचा में निखार लाने के लिए करें दूध का इस्तेमाल

khaskhabar.com : बुधवार, 31 जुलाई 2019 5:24 PM (IST)
त्वचा में निखार लाने के लिए करें दूध का इस्तेमाल
शहद और दूध क्लींजर...
चेहरे में छिपी गंदगी या मैल को साफ करने के लिये दूध में शहद को मिलाकर लगाए क्योकि शहद त्वचा के लिए टॉनिक का काम करता है। जिसे खाने से और लगाने से स्किन ग्लो करने लगती है। स्किन को गोरा बनाने के लिए एक छोटे चम्मच में शहद लेकर दूध के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाए और 10 मिनट तक लगे रहने दे। इसके बाद चेहरे पर से इसे पानी से धोने के बाद आप खुद ही महसूस करने लगेंगी।

रंग में निखार और मुलायम त्वचा...
दूध को पूरे शरीर पर मलने से त्वचा मुलायम होती है और निखार आता है। 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाए। इससे त्वचा की खुश्की कम होती है। दूध और गुलाब जल मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करने से त्वचा का रंग धीरे-धीरे निखरना शुरू हो जाता है।

झुर्रियां दूर करे...

ये भी पढ़ें - योग की कुछ मुद्राएं इन रोगियों के लिए घातक

2/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement