The captain will walk the ramp with models promoting cricket and fashion Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 2:20 pm
Location
Advertisement

क्रिकेट और फैशन प्रमोट करते हुए मॉडल्स के साथ कप्तान करेंगे रैम्पवॉक

khaskhabar.com : बुधवार, 31 मार्च 2021 5:56 PM (IST)
क्रिकेट और फैशन प्रमोट करते हुए मॉडल्स के साथ कप्तान करेंगे रैम्पवॉक
कोविड की वजह से इस साल सिर्फ जयपुर की 8 टीमें करेंगी मुकाबला
शो से जुडी जानकारी देते हुए ईएमसीएल के फाउंडर रवि यादव ने बताया कि पांच दिवसीय इस आयोजन की शुरुआत 4 अप्रैल से फैशन शो 'ईएमसीएल स्टाइल वॉक 2021' के साथ की जाएगी। इसके बाद 5 अप्रैल से होने जा रहे मैचेज में दो ग्रुप, पूल ए और पूल बी होंगे, हर पूल में चार टीम होगी जो आपस में तीन मैच खेलेंगी। पोईंट्स के आधार पर जो चार टीम आगे रहेंगी वो सेमी-फिनाले में जाएगी और विजेता टीम को गलिट्ज हॉलीडेज से पद्मा शर्मा की ओर से गोवा जाने का मौक़ा मिलेगा। कोविड के चलते इस साल सिर्फ़ जयपुर की ही 8 टीमों को मैदान पर उतारा जाएगा। जिसमें इवेंटोथोन, इवेंट योद्धाज, कैवेलियर्स, राजस्थान एंकर एसोसिएशन (रा), एयरस्काय, शर्मा पब्लिसिटी, क्लब कर्मा और डांस डायरेक्टर एसोसिएशन (डीएए) भाग ले रही है। इस दौरान तीन साल से विजेता टीम कैवेलियर्स और डिफेंडिंग चैंपियन टीम इवेंटोथोन का मुकाबला देखना सबसे रोचक होगा।

2021 के न्यू ट्रेंड्स के साथ होगा कार्यक्रम ग्लेमर्स

ये भी पढ़ें - प्रदूषण का आंखों पर होता है ये असर

2/3
Advertisement
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
Advertisement
Advertisement