Sunscreen also necessary inside home, know reason Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 4:02 pm
Location
Advertisement

घर के अंदर रहने पर भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी, जानें क्यों

khaskhabar.com : बुधवार, 22 मई 2019 4:40 PM (IST)
घर के अंदर रहने पर भी सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी, जानें क्यों
इससे स्पष्ट है कि घर से बाहर हो या घर के अंदर, दोनों ही स्थिति में स्किन की देखभाल आवश्यक है। रश्मि ने आगे सुझाव दिया, इस दुष्प्रभाव को कुछ हद तक सीमित रखने के लिए अपने डिजिटल उपकरणों पर ब्लू लाइट्स शील्ड का उपयोग सुनिश्चित करें और घर के अंदर रहने के दौरान भी चेहरे पर सनस्क्रीन लगाएं।

ऑर्गेनिक हार्वेस्ट के अनुसंधान और विकास विशेषज्ञ धर्मा राजपूत ने कहा कि कैयोलिन क्ले और एलोवेरा युक्त सनस्क्रीन का उपयोग अपनी त्वचा की देखभाल के लिए करें जो त्वचा से गंदगी को दूर कर आपको 24/7 सुरक्षा प्रदान करती है। उन्होंने यह भी कहा, यूवीए और यूवीबी किरणों से त्वचा की सुरक्षा के लिए एक फुल टेबल स्पून ऑर्गेनिक सनस्क्रीन का उपयोग करें और घर में रहने के दौरान भी हर दो या तीन घंटे में चेहरे को साफ कर इसे दोबारा से अप्लाई करें।

(IANS)

ये भी पढ़ें - दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement