Suneet Varma launches his couture collection at the digital ICW-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:44 am
Location
Advertisement

सुनीत वर्मा ने डिजिटल ICW में लॉन्च किया अपना कलेक्शन

khaskhabar.com : शनिवार, 19 सितम्बर 2020 2:26 PM (IST)
सुनीत वर्मा ने डिजिटल ICW में लॉन्च किया अपना कलेक्शन
नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया कूटुर वीक (आईसीडब्ल्यू) शुक्रवार को पहली बार ऑनलाइन आयोजित हुआ। इसमें देश की फैशन इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय डिजाइनर सुनीत वर्मा का कलेक्शन लॉन्च हुआ। 2021 का अपना कलेक्शन लॉन्च करते हुए उन्होंने कहा, "मेरा मानना है कि फैशन, सेक्स के बारे में बोलने का सबसे सभ्य तरीका है, लेकिन मैं इसे पहनने वाले की कल्पना पर छोड़ता हूं। मेरे इस कलेक्शन में ग्लैमर और सेन्शुअलिटी, पारदर्शी और आकर्षक फेब्रिक के जरिए आती है।"

10 मिनट के इस वीडियो में मॉडल्स की रैंप वॉक के लिए सेटिंग इस तरह रखी गई कि लोगों का पूरा ध्यान गारमेंट पर ही रहे। यह कलेक्शन वर्मा के उन शुरुआती दिनों की याद दिलाता है, जहां उनका फोकस गारमेंट्स में शिल्प कौशल पर होता था, जो खुशनुमा रंगों, कढ़ाई, पेंटिंग वाले और ग्लैमरस होते थे।

वर्मा के खास लहंगा और साड़ी किसी एक खास आयु वर्ग के लोगों के लिए नहीं होते हैं।

अपने नए कलेक्शन को लेकर वर्मा ने आगे कहा, "इसकी अपनी शब्दावली और भाषा है।"

यह इस फैशन वीक का 13वां साल है और महामारी के कारण इसे वर्चुअल तरीके से आयोजिस किया जा रहा है। आमतौर पर केवल आमंत्रितों के लिए आयोजित होने वाला यह इवेंट इस बार सभी के लिए उपलब्ध है। लोग फैशन डिजाइन काउंसिल ऑफ इंडिया के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल के जरिए इसे देख सकते हैं।
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement