Sugarcane juice is fruitful in dehydration problem and cures many diseases-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 4:39 pm
Location
Advertisement

डी-हाईड्रेशन के साथ इन बीमारियों से बचाता है गन्ने का रस

khaskhabar.com : रविवार, 29 अप्रैल 2018 6:24 PM (IST)
डी-हाईड्रेशन के साथ इन बीमारियों से बचाता है गन्ने का रस
गन्ने का जूस गर्मियों के मौसम में सबसे अच्छा पेय माना जाता है। गन्ने का रस बुखार के रोगियों के लिए अत्यंत हितकारी है। एक शोध के अनुसार, गन्ने के रस का सेवन से रोगों को लाभ मिलता है। इसे पीने से कई प्रकार की बीमारियों जैसे, एनीमिया, हिचकी, जौण्डिस आदि बीमारियां ठीक हो जाती हैं।
गन्ने का रस पीने से स्किन को अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड मिलता है जो कीलमुंहासे दूर करने लाभकारी होता है।

गन्ने का रस गर्मियों में सेवन करने डी-हाइड्रेशन से बचा जा सकता है।

गन्ने के रस में आपको पोटैशियम, कैल्शियम, कोबाल्ट, मैगिनशियम, फॉस्सफोरस आदि होते हैं।

गन्ने के रस में पोषक तत्वों का फायदा तभी मिलेगा जब साफ व स्वस्छ जूस हो और ताजा हो, जिससे यह ऑक्सीडाइज न हो सके।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement