Smoking during pregnancy can cause hearing loss in baby-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:25 pm
Location
Advertisement

इस गलती से बच्चे पर मंडरा सकता है बहरा होने का खतरा

khaskhabar.com : गुरुवार, 07 जून 2018 6:44 PM (IST)
इस गलती से बच्चे पर मंडरा सकता है बहरा होने का खतरा
टोक्यो। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगर आप मां बनने की योजना बना रही हैं, तो धूम्रपान छोड़ दीजिए। गर्भावस्था के दौरान या जन्म के बाद आपके बच्चे के तंबाकू के संपर्क में आने से उसकी श्रवण शक्ति को नुकसान हो सकता है।

शोधकर्ताओं के अनुसार, गर्भावस्था के दौरान धूम्रपान के संपर्क में आने वाले बच्चों में 68 फीसदी श्रवण संबंधी विकारों में वृद्धि देखी गई।

जापान के क्योटो विश्वविद्यालय के कोजी कवाकामी ने कहा, ‘‘यह शोध साफ तौर पर दिखाता है कि गर्भावस्था के दौरान तम्बाकू के धुएं के संपर्क में आने और जन्म के बाद इससे बचाए रखने से बच्चों में सुनने संबंधी दिक्कतों के जोखिम को कम किया जा सकता है।’’

इस शोध का प्रकाश ‘पीडियाट्रिक एंड पेरीनेटल इपिडेमिओलॉजी’ नामक पत्रिका में किया गया है। इसमें तीन साल के 50,734 बच्चों के आंकड़े शामिल हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement