lessons that fathers must give to their daughters-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 12:57 am
Location
Advertisement

शादी से पहले अपनी लाड़ली को समझाएं ये सारी बातें...

khaskhabar.com : मंगलवार, 01 मई 2018 2:44 PM (IST)
शादी से पहले अपनी लाड़ली को समझाएं ये सारी बातें...
शादी के बाद लड़की की दुनिया पुरी बदल जाती है।वे फिर से अपने को छोड़ कर एक नई दुनिया में प्रवेश करती है। हर मां –बाप का फर्ज होता है कि वे अपनी बेटी को शादी के बदलने वाली जिंदगी की सारी बाते बताएं। वहीं अगर आपकी लाडली यानी बेटी की शादी होने जा रही है तो आप अपनी लाड़ली को ये बातें जरूर बताएं।
सास-ससुर को मां-बाप समझो- शादी के बाद सास-ससुर ही तुम्हारे मां-बाप है इसलिए उनको अपने पेरेंट्स जैसा आदर-सम्मान दो। तभी उनके दिल में तुम्हारी खास जगह बनेगी। अपनी इज्जत जरूर करो- परिस्थितियां कितनी ही कठिन क्यो न हो लेकिन खुद ही इज्जत हमेशा करो। क्योंकि अगर तुम खुद की इज्जत नहीं करोगी तो बाकी लोग भी तुम्हारी इज्जत नहीं करेगे।
तौर-तरीको में ढलने की कोशिश- खुद को उनके तौर-तरीको में ढालने की कोशिश जरूर करना। सकता है तुम्हे घर से कुछ काम करने पड़े या घर की अर्थव्यवस्था पर भी ध्यान रखन पड़े। ऐसे में अपने ससुराल के हिसाब से ही रहन-सहन के तरीके अपनाने की कोशिश करना।
सभी का सम्मान करो- शादी के बाद सास-ससुर के अलावा घर के सभी सदस्यों का सम्मान करे। घर के बड़ों को आदर दे और छोटो को प्यार देना न भूले।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement