If you are in love than these things will happen to you-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 7:40 am
Location
Advertisement

पहली बार मिले थे तो कहां बैठे थे, कहां मिले थे, वह पहला...

khaskhabar.com : शुक्रवार, 21 सितम्बर 2018 5:55 PM (IST)
पहली बार मिले थे तो कहां बैठे थे, कहां मिले थे, वह 
पहला...
क्या तुमने कभी किसी से प्यार किया..अगर जोर से चिल्ला के तुमने बोला है किया तो आप शायद समझ जाओगे वो प्यार में पडने का आलम, जब आंखों से घर कर लेता है एक ही चेहरा, जब उसके फोन की घंटी राग यमन सा एहसास दिलाता है, जब सपनों पर राज होता है उसे जाने...वास्तव में उस समय आपको प्यार का मतलब थोडा-थोडा समझने लगते हैं आप इसे फील करना चाहती हैं। ये एहसास आपके लिए पूरी तरह नया और अनोखा होता है। अनजाने इंसान का, तब बेटा समझ जाओ कि प्यार नाम के रोग ने तुम्हें जकड लिया है। प्यार में पडने के कई चिहृ हैं, कई हाव-भाव और बॉडी लैंग्वेज हैं, जिन्हें देख और परखकर यह अंदाजा लगाने में देर नहीं होती कि फलां व्यक्ति को प्यार हो गया है और प्यार तो सिरफिरा, पागलों वाला ही होता है।
पढें प्यार के बारे में...

आप पहली बार जब उनसे मिली थी, तब हाथ मिलाया था। हाथ पर वह अहसास अभी भी आपको अंदर तक सहला जाता है। मन बार-बार उसी अहसास को याद करता है। कब पहली बार साथ बैठे थे, कब पहली बार एक-दूसरे को देखा था, तब कैसा महसूस हुआ था, पहली बार मिले थे तो कहां बैठे थे, कहां मिले थे, वह पहला अहसास खुश कर देता है।

मिस करना-
घर पहुंचने के रास्ते से ही मैसेजिंग शुरू है। मैसेज से भी बात नहीं बन रही है तो फोन कर लिया। अभी अलग हुए कुछ मिनट ही हुए हैं लेकिन याद सताने लगी है। ऐसा लग रहा है कि मानो कई दिनों से मिले नहीं है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement