How Indian Parents Developing Digital Addiction in Children Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 28, 2024 11:25 pm
Location
Advertisement

भारतीय माता-पिता किस तरह छोटे बच्चों में बढ़ा रहे डिजिटल लत

khaskhabar.com : सोमवार, 11 मार्च 2019 2:43 PM (IST)
भारतीय माता-पिता किस तरह छोटे बच्चों में बढ़ा रहे डिजिटल लत
एक बार स्मार्ट फोन या टेबलेट की लत लगने पर बाद में उन्हें स्क्रीन पर ज्यादा समय बिताने से रोकने पर बच्चों में चिड़चिड़ा व्यवहार, जिद करना, बार-बार मांगना और सोने, खाने या फिर जागने में नखरे करने जैसे विदड्रॉल सिम्पटम की समस्याएं पैदा हो सकती हैं।

विशेषज्ञों का मानना है कि बच्चों को डिजिटल लत से दूर रखने के लिए माता-पिता को न केवल बच्चों के लिए, बल्कि खुद के लिए भी घर में डिजिटल उपकरणों से मुक्त जोन बनाने चाहिए, खासतौर पर खाने की मेज पर और बेडरूम में।

मुद्गल ने कहा, ‘‘बच्चे वही सीखते हैं, जो वे देखते हैं। बच्चों को इस लत से दूर रखने के लिए माता-पिता को उनके सामने खुद भी सही उदाहरण रखना चाहिए।’’
(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement