Health Binifit of papaya-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 19, 2024 9:07 am
Location
Advertisement

आपकी सुंदरता में चार चांद लगता है पपीता

khaskhabar.com : गुरुवार, 13 फ़रवरी 2020 4:54 PM (IST)
आपकी सुंदरता में चार चांद लगता है पपीता
लाइफस्टाइल। पपीता एक ऐसा फल है। जो कच्ची अवस्था में यह हरे रंग का होता है और पकने के बाद पीले रंग का हो जाता है। इसके कच्चे और पके फल दोनों ही उपयोग में आते हैं। कच्चे फलों की सब्जी बनती है। इन कारणों से घर के पास लगाने के लिए यह बहुत उत्तम फल माना जाता है।

पपीता खाने में बहुत टेस्टी फल है इस में औषधीय गुणों की भरमार होती है। पपीता को कोस्टारिका और मैक्सिको के मूल निवासी माना जाता है और इस का पेड स्वास्थ्य के लिए लाभदायक कहा जाता है। गर्मी के सीजन में पपीते का गूदा का पेस्ट बनाकर मुंह पर मलें। इसके थोडी देर बाद छुडाकर मुंह धो लें। इससे चेहरे पर निखार तथा गोरापन आ जाएगा। पपीते का असीम तत्व चेहरे की मुलायम त्वचा को स्वच्छा कर देता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement