Follow these remedies to get relief from problems like dandruff and hair fall Slide 2-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 7:11 pm
Location
Advertisement

डेंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्यों से राहत पाने के लिए अपनाए ये उपाय

khaskhabar.com : बुधवार, 28 जुलाई 2021 1:15 PM (IST)
डेंड्रफ और हेयर फॉल जैसी समस्यों से राहत पाने के लिए अपनाए ये उपाय
एलोवेराएलोवेरा बालों से लकर त्वचा तक आपको इसके गुणों से बहुत फायदा मिल सकता है। यह खोपड़ी पर स्किन यानी त्वचा को सूखने से बचाता है। एलोवेरा जेल अपनी खोपड़ी पर लगाकर 15 मिनट तक रखें और फिर बालों को नार्मल पानी से धो लें।

दही

दही भी हमारी खोपड़ी को शुष्कता से बचाने में अहम भूमिका निभा सकती है। इसके लिए दही 30 मिनट तक अपने सिर पर लगाकर रखें और फिर सिर को सामान्य तरीके से धो लें। दही की वजह से हम डेंड्रफ से मुक्ति मिलती है और बेहतर परिणामों के लिए आप दही में तेल मिलाकर भी सिर पर और बालों में लगा सकते हैं।

ऐपल साइडर विनेगरऐपल साइडर विनेगर खोपड़ी में खुजली से छुटकारा पाने के लिए एक अच्छा विकल्प है। इसका एक चम्मच लेकर उसमें चार चम्मच पानी मिलाइए। उसके बाद कपास की मदद से उसे खोपड़ी पर लगाइए। लगभग आधे घंटे तक उसे लगा रहने दें और उसके बाद बालों को किसी माइल्ड शैम्पू से धो लें। बेहद सूखी त्वचा का स्वभाव अल्कलाइन होता है जबकि इस विनेगर की मूल प्रकृति एसिडिक होती है। इसके कारण से त्वचा का पीएच संतुलन नियंत्रित रहता है।

ये भी पढ़ें - सावधान! मोटापे से पेट के कैंसर का खतरा

2/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement