Advertisement
फिट रहने में वसायुक्त चॉकलेट और मांस अधिक मददगार

लुडविग ने 2012 में हुए अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, वह अध्ययन दर्शाता
है कि समान ऊर्जायुक्त मध्यम या उच्च वसायुक्त पारंपरिक भोजन ग्रहण करने पर
लोगों ने जितनी कैलोरी बर्न की उसकी अपेक्षा जिस दिन उन्होंने कम वसायुक्त
भोजन किया उस दिन वे 325 कैलोरी ऊर्जा कम बर्न कर पाए।
लुडविग के अनुसार, लजीज और अपनी पसंद का खाना न केवल आपका पेट भरता है,
बल्कि आपकी भूख को भी लंबे समय के लिए शांत कर देता है, जिससे आपको काफी
समय तक भूख नहीं लगती।
लंदन के ह्वदय रोग विशेषज्ञ असीम मल्होत्रा ने इस अध्ययन का स्वागत किया
है।
मल्होत्रा ने कहा, ""कम वसा वाला आहार आधुनिक चिकित्सा में सबसे ब़डी
आपदाओं में से एक हो गया है। मुझे लगता है कि इसकी वजह से मोटापे ने
महामारी का रूप ले लिया है। यह समय है कि हमें कैलोरी को मापना छो़डकर
पारंपरिक भोजन की तरफ ध्यान देना चाहिए।""
(आईएएनएस/सिन्हुआ)
Advertisement
यह भी प�?े
Advertisement
चंडीगढ़
पंजाब से
सर्वाधिक पढ़ी गई
Advertisement
Traffic
Features
