Do these things in rainy season for fitness-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 11:12 am
Location
Advertisement

बारिश के मौसम में जुकाम, खांसी या गला बैठने पर करें...

khaskhabar.com : गुरुवार, 12 जुलाई 2018 5:19 PM (IST)
बारिश के मौसम में जुकाम, खांसी या गला बैठने पर करें...
बरसात का मौसम आते ही जहां गर्मी से राहत मिलती है, लेकिन ये मौसम अपने साथ बीमारियों की सौगात भी लेकर आता है। अत: बरसात में सेहत का खास ध्यान रखना जरूरी है।

बारिश में कैसे बीमारियों से रहें दूर-

अदरक का रस और शहद एक-एक चम्मच सुबह-शाम पीने से जुकाम ठीक हो जाता है।

चाय में तुलसी के पत्ते, अदरक और कालीमिर्च डालकर पकांए। इसे पीने से सर्दी, खांसी से राहत मिलती है।

रोजाना थोडा खजूर खाने के बाद 4-5 घूंट गरम पानी पीने से कफ पतला हो कर बाहर निकलता है।
यदि गला बैठ जाए तो एक ग्लास गरम पानी में डेढ चम्मच शहद डालकर गरारा करने से आराम मिलता है और आवाज खुल जाती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement