Do not consider cough as normal, lung cancer starts with persistent cough Slide 3-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 18, 2024 7:00 pm
Location
Advertisement

सामान्य न समझें खाँसी को, लगातार रहने वाली खाँसी से शुरू होता है फेफड़ों का कैंसर

khaskhabar.com : शनिवार, 11 दिसम्बर 2021 4:44 PM (IST)
सामान्य न समझें खाँसी को, लगातार रहने वाली खाँसी से शुरू होता है फेफड़ों का कैंसर
फेफड़ों के कैंसर में खांसी के साथ अन्य लक्षण भी हो सकते हैं, जैसे खूनी या सफेद रंग से कुछ अलग बलगम या कफ, सांस लेने में तकलीफ, सीने में दर्द और ब्रोंकाइटिस या निमोनिया जैसे संक्रमण जो बार-बार होते हैं या दूर नहीं होते। ऐसे में अगर आप ज्यादातर समय खांसी की समस्या से जूझते हैं या लंबे समय से खांसी में कोई बदलाव आया है, तो यह आपके फेफड़ों में कैंसर कोशिकाओं के बढऩे का भी संकेत हो सकता है। फेफड़ों के कैंसर से पीडि़त होने पर आपकी खाँसी अलग लगने लगती है या खाँसते या बोलते समय आपको दर्द हो सकता है।

नोट—यह आलेख जानकारियों पर आधारित है। यहां यह बताना जरूरी है कि खास खबर डॉट कॉम किसी भी तरह की जानकारी की पुष्टि नहीं करता है। यदि आपको किसी प्रकार की खांसी या कफ है तो आप अपने चिकित्सक से परामर्श लें।

ये भी पढ़ें - दही से पाएं नर्म मुलायम त्वचा

3/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement