Do not consider cough as normal, lung cancer starts with persistent cough -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 20, 2024 5:09 pm
Location
Advertisement

सामान्य न समझें खाँसी को, लगातार रहने वाली खाँसी से शुरू होता है फेफड़ों का कैंसर

khaskhabar.com : शनिवार, 11 दिसम्बर 2021 4:43 PM (IST)
सामान्य न समझें खाँसी को, लगातार रहने वाली खाँसी से शुरू होता है फेफड़ों का कैंसर
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानने के बाद मुझे बीते कई दिनों से नींद नहीं आ पाई। मेरा एक खास मित्र पिछले दिनों सामान्य सी खाँसी के चलते दुनिया छोड़ गया। उसके घरवालों का कहना था कि उसे बीते कुछ माह से खाँसी थी, जिसे हम लोगों ने सामान्य खाँसी समझ कर उसका इलाज किया। खांसी ने जब अपना विकराल रूप दिखाना शुरू किया तब उसके चिकित्सकों द्वारा बताए गए टेस्ट कराए जिनमें पता चला कि उसे फेफड़ों का कैंसर था, जिसके चलते वह हम सब को छोड़ गया। उसकी इस बीमारी का सबसे बड़ा कारण उसकी सिगरेट पीने की लत थी। वह दिन भर कम से कम दो पैकेट सिगरेट के पीता था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement