Clove very much beneficial for health-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 2:06 pm
Location
Advertisement

सिरदर्द दूर रखने के लिए काम ले सकते हैं लौंग, जानें...

khaskhabar.com : सोमवार, 06 अगस्त 2018 4:33 PM (IST)
सिरदर्द दूर रखने के लिए काम ले सकते हैं लौंग, जानें...
वैसे तो लौंग को गरम मसाले के तौर पर रसोई में जाना जाता है। लेकिन लौंग लोकप्रिय मसाला हैं और किचन में यह बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखती है। कई लोग तो इसे मुंह को ताजा रखने के लिए काम में लेते हैं साथ ही लौंग से से आप हिचकियां रोकने और सिरदर्द को दूर रखने के लिए काम ले सकते हैं।
उम्र अधिक होने पर प्राय: चक्कर आने की शिकायत होती है,ऎसे में आधे गिलास में 2 लौंग उबालकर इस पानी को पीने से लाभ होता है।
कई बार आंखों के सफेद हिस्से में रोग हो जाता है। ऎसे में तांबे के बर्तन में लौंग पीस कर और उसमें थोडा शहद मिला कर खाने से लाभ होता है।
नासूर होने पर हल्दी में लौंग पीस कर लगाने से नासूर समूल नष्ट हो जाता है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement