After marriage, men want to live with their parents, women prefers only husband -m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 17, 2024 12:32 am
Location
Advertisement

शादी के बाद माँ-बाप के साथ रहना चाहते हैं पुरुष, महिलाओं की पसन्द सिर्फ पति

khaskhabar.com : सोमवार, 25 अक्टूबर 2021 12:09 PM (IST)
शादी के बाद माँ-बाप के साथ रहना चाहते हैं पुरुष, महिलाओं की पसन्द सिर्फ पति
हाल ही में शादी.कॉम ने एक सर्वे कराया। इस सर्वे में यह जानकारी माँगी गई कि शादी के बाद युवा किसके साथ रहना चाहते हैं। सर्वे में अलग-अलग शहरों के कुल 3,952 पुरुष और 4,617 युवतियों से बातचीत के जरिए उनकी पसन्द-नापसन्द पूछी गई है। इस सर्वे का जो परिणाम सामने आया है वह बेहद चौंकाने वाला रहा है। 4,617 युवतियों में से 64 प्रतिशत से ज्यादा युवतियों का स्पष्ट कहना था कि वे शादी के बाद सिर्फ अपने पति के साथ रहना पसन्द करेंगी न कि संयुक्त परिवार में। संयुक्त परिवार से उनका तात्पर्य पति के माँ-बाप, भाई-बहन से था। हालांकि इस सर्वे में शामिल कुछ युवतियों का यह भी कहना था कि जिस तरह से पति का परिवार उनकी जिम्मेदारी है, वैसे ही पत्नी का मायका भी पति की जिम्मेदारी है। सिर्फ महिलाओं को यह कहा जाता है कि ससुराल वालों का ध्यान रखो, उनकी सेवा करो जैसा वे कहें वैसा करो। लेकिन पत्नी के मायके वालों की तरफ पति का कोई ध्यान या जिम्मेदारी नहीं होती है।
वहीं सर्वे में शामिल 3,952 पुरुषों में से 54 प्रतिशत से ज्यादा प्रतिभागियों का साफ कहना था कि वे शादी के बाद अपनी पत्नी सहित, अपने माता-पिता के पास रहना पसन्द करेंगे। उन्होंने इसकी कई वजहें भी गिनाई। इसमें फैमिली सपोर्ट और बच्चे होने के बाद बुजुर्ग और अनुभवी माता-पिता से मिलने वाली मदद सबसे बड़े कारण थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/3
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement