82 Percent of the people in the country believe that technology increases efficiency-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Mar 29, 2024 4:20 pm
Location
Advertisement

देश में 82 फीसदी लोग मानते हैं, तकनीक बढ़ाती कार्य क्षमता

khaskhabar.com : शनिवार, 30 नवम्बर 2019 3:31 PM (IST)
देश में 82 फीसदी लोग मानते हैं, तकनीक बढ़ाती कार्य क्षमता
बेंगलुरू। स्मार्ट तकनीक कार्यस्थल में काफी बदलाव ला चुकी है, वहीं इसकी मदद से कार्यकौशल में विविधता भी आई है। हाल ही में हुए एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि 82 प्रतिशत भारतीयों का मानना है कि तकनीक से कार्यक्षमता में सुधार होने के साथ ही कार्यालय के माहौल में भी काफी बदलाव आया है। इसके साथ ही यह बेहतर नौकरी के साथ ही बेहतर अवसर भी उपलब्ध कराता है।

शोध रिपोर्ट गुरुवार को जारी किया गया।

लेनेवो द्वारा आयोजित इस सर्वे में अमेरिका, मैक्सिको, ब्राजील, चीन, भारत, जापान, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस और इटली के करीब 15 हजार लोगों को शामिल किया गया था। इस दौरान दुनियाभर के लोगों ने कार्यस्थल पर तकनीक के माध्यम से कार्य क्षमता में सुधार जैसी कई सकारात्मक राय दी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1/2
Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement