People do not like older women talking about love: Fonda-m.khaskhabar.com
×
khaskhabar
Apr 19, 2024 2:07 pm
Location
Advertisement

जेन फोंडा ने कहा लोग बड़ी उम्र की महिलाओं की...

khaskhabar.com : मंगलवार, 04 जून 2019 3:25 PM (IST)
जेन फोंडा ने कहा लोग बड़ी उम्र की महिलाओं की...
लॉस एंजिलिस। अभिनेत्री जेन फोंडा को यह बात परेशान करती है कि लोग बड़ी उम्र की महिलाओं की सेक्सुएलिटी को लेकर असहज महसूस करते हैं।

हॉलीवुड रिपोर्टर की रिपोर्ट के अनुसार, एक सम्मेलन के दौरान फोंडा ने महिलाओं की सेक्सुएलिटी के बारे में खुल कर बात की और कहा कि लोगों को यह पसंद नहीं आता कि उम्रदराज महिलाएं सेक्स के बारे में बात करें।

उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य है कि लोग इस बात को स्वीकार करें और इससे जुड़ी वर्जनाओं से खुद को दूर करें।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी संस्कृति में झुर्रियों वाले लोगों का सेक्स के बारे में बात करना पसंद नहीं किया जाता। बच्चे भी नहीं करते। उन्हें यह पसंद नहीं कि उनके माता-पिता यह बातें करें।’’

फोंडा ने कहा, ‘‘लेकिन, दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ती जनसंख्या वृद्ध महिलाओं की है और उनमें से बहुत सी इसे बहुत ही सुखद तरीके से कर रहीं हैं।’’

81 वर्षीय फोंडा ने कहा कि जब वह 40 साल से अधिक हुई थीं तो उन्होंने तय किया था कि दुनिया भर में ‘बड़ी उम्र की महिलाओं का सांस्कृतिक चेहरा’ बनेंगी।

फोंडा एक श्रृंखला ‘ग्रेस एंड फ्रेंकी’ में नजर आएंगी, जो फोंडा, लिली टॉमलिन और डॉली पार्टन द्वारा निभाई गई तीन सचिवों की कहानी कहती है, जो अपने सेक्सिस्ट बॉस से अपने हिसाब-किताब बराबर करती हैं।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

Advertisement
Khaskhabar.com Facebook Page:
Advertisement
Advertisement